एक्शन मोड में CM शिवराज, छिंदवाड़ा में भी 2 अधिकारियों को मंच से किया निलंबित - एक्शन मोड में सीएम शिवराज
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले कुछ दिनों से काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं (shivraj in action mode). इसका आलम यह है कि सीएम जहां भी जनसभा करने या किसी कार्यक्रम में जा रहे हैं, वहां वे किसी ना किसी अधिकारी या कर्मचारी को उनके लापरवाह रवैये के चलते सस्पेंड कर रहे हैं. वहीं शुक्रवार को एक बार फिर सीएम शिवराज एक्टिव मोड में दिखे. जहां पेसा एक्ट की चौपाल में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम शिवराज ने दो अधिकारियों को निलंबित किया (cm suspend 2 officers from stage). सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए छिंदवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ जीसी चौरसिया और बिछुआ नगर परिषद के सीएमओ (CMO) सीएम का कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे, लिहाजा उन्हें भी सस्पेंड किया है. शिवराज ने कहा कि जो सीएम के कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नहीं रह सकता, उसे पद में रहने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं इस दौरान सीएम शिवराज एक बार फिर धर्मांतरण और लव जिहाद के मुद्दे पर मुखर होते नजर आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST