Shivraj Vs Congress: सीएम शिवराज का कांग्रेस पर हमला, बोले- बेटों के चक्कर में पार्टी का सत्यनाश कर रहे कमलनाथ और दिग्गी - कमलनाथ और दिग्विजय सिंह आपस में लड़ रहे
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 21, 2023, 7:17 AM IST
विदिशा। शुक्रवार को लटेरी पहुंचे सीएम शिवराज लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां से उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि "मैं सीधे सलकनपुर से आ रहा हूं देवी मैया के दरबार में गया था, जहां मैंने एक ही बात कही मेरी जनता पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करना मां, आपका आशीर्वाद से सब सुखी हो, सब निरोग हो और सबका मंगल और कल्याण हो. मैंने कहा मां मेरी जनता के हिस्से के सारे दुख आप मुझे दे देना और मेरी खुशियां भी इनको बांट देना, इनके पांव में कभी कांटे मत गड़ने देना." इसके अलावा सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "कमलनाथ और दिग्विजय सिंह आपस में लड़ रहे हैं और अपने बेटों को नेता बनाने के चक्कर में कांग्रेस का सत्यानाश कर रहे हैं." कार्यक्रम के आखिर में मुख्यमंत्री शिवराज ने जनता से भाजपा के लटेरी से प्रत्याशी उमाकांत शर्मा को जिताकर मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की है.