भू-माफियाओं ने घर में घुसकर किया कब्जा, महिला ने एसपी से की शिकायत - छिंदवाड़ा लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18253597-thumbnail-16x9-img.jpg)
छिंदवाड़ा। पंचशील कॉलोनी के रहने वाले एक परिवार ने भू-माफियाओं पर जबरन घर में घुसकर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है. इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी पीड़ितों ने पुलिस को सौंपा है. फरियादी रेखा यादव ने बताया कि उनके मकान में भू-माफिया कोमल साहू, घनश्याम साहू, प्रमोद पाठक, केशव साहू, राहुल साहू, सौरभ एवं 10-15 लोग धारदार हथियार लेकर जबरन घर में घुस आए और तोड़फोड़ कर सामान चोरी कर लिया. महिला ने बताया कि उन लोगों ने उसके मानसिक रूप से पीड़ित पति के साथ भी मारपीट की. शिकायत में महिला ने बताया कि ''इन भू माफियाओं ने अगस्त 2022 में 40 लाख रुपये में मकान के सौदे की रजिस्ट्री करवाई थी. लेकिन पैसों का भुगतान आज तक नहीं किया है. जबरन ये लोग अपनी राजनैतिक पहुंच के कारण मेरा मकान बिना पैसे दिये ही खाली करवाना चाहते हैं.'' एसपी विनायक वर्मा ने कहा है कि ''इस मामले में हमारे पास लिखित शिकायत आई है. वीडियो फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''