VD Sharma: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक, खजुराहो में शीघ्र प्रारंभ होगी वंदे भारत जैसी ट्रेन - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने नगर परिषद सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किए जाने एवं ऐसे ठेकेदार जो उस समय पर कार्य पूरा नहीं करते उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने के लिए आदेश दिये. उन्होंने पर्यटन नगरी खजुराहो के सौंदर्यीकरण को लेकर हिदायत देते हुए कहा कि नगर के तालाबों के सौंदर्यीकरण, पार्क तथा नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की स्कीम को समय रहते पूरा किया जाए. वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि खजुराहो में पायलट ट्रेनिंग सेंटर एवं आईकॉनिक सिटी के तहत जो प्रधानमंत्री ने सौगात दी है वह भी समय पर पूरी होंगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि खजुराहो में वंदे भारत जैसी ट्रेन भी शीघ्र प्रारंभ होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST