Khandwa District Jail: मजेदार होने वाली है जेल की रोटी! नमकीन, अचार से लेकर सलाद तक होगा कैदियों की थाली में, जानिए वजह - शहीद टंट्या भील जिला जेल खंडवा
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। जेल की रोटी की बात हो तो कहा जाता है कि जेल की रोटी से भगवान बचाये. लेकिन अब खंडवा जेल के कैदी ऐसा नहीं कह सकेंगे. यह इसलिए कि कैदी अब नमकीन से लेकर अच्चार तक का स्वाद ले सकेंगे. उनकी थाली में सलाद और फल तक होंगे. यह सब संभव होने जा रहा है जेल में खुल रही कैंटीन से. खंडवा में स्थित शहीद जननायक टंट्या भील जिला जेल में आजादी की वर्षगांठ 15 अगस्त पर कैंटीन खुल रही है. जेल में 750 से अधिक कैदी हैं. इन कैदियों के लिए जेल प्रशासन अब कैंटीन शुरू करने जा रहा है. प्रयास है कि 15 अगस्त से ही कैदी कैंटीन का लाभ उठा सकें. इसकी तैयारी में जेल प्रशासन लगा हुआ है. नमकीन, अच्चार, फल, साबून, कंगा, अगरबत्ती, नारियल तेल, बिस्कीट, टूथपेस्ट, शक्कर सहित अन्य सामान खरीदने के साथ ही कैदी सलाद का स्वाद भी ले सकेंगे. जेलर ललित दीक्षित ने बताया कि ''एक कैदी एक माह में एक हजार रुपये का सामान खरीद सकेगा, लेकिन सप्ताह में एक बार में केवल 250 रुपये का सामान ही खरीदने की अनुमति है. रुपये नहीं होने की स्थित में उसके परिवार के लोग भी कैदियों के खाते में राशी का भुगतान कर सकेंगे.'' विदित हो कि जेल में आधार कार्ड लेकर कैदी का खाता खोला जाता है, इस खाते में यह रुपये जमा हाेंगे.''