बुरहानपुर पुलिस ने अवैध हथियार और कैश के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार - एमपी पुलिस की कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। अपराध को लेकर लगातार मध्यप्रदेश पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. ताजा मामला बुरहानपुर का है, जहां पुलिस ने आरोपियों के पास से कई अवैध हथियार बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, परिवहन विक्रय करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे(Burhanpur police action against criminal). जिसके बाद शिकारपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि, 1 व्यक्ति झोले में अवैध पिस्टल लेकर दर्यापुर आया हुआ है, इसके साथ 2 बाहरी व्यक्ति भी है. पुलिस ने सूचना के आधार पर टीम गठित कर आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस को तलाशी में 1 आरोपी के पास काले झोले में 5 देसी पिस्टल, 1 रिवॉल्वर, 1 जिंदा कारतूस मिले, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है(Burhanpur police seized illegal weapons). वहीं 2 आरोपी के पास से 1-1 देसी पिस्टल, दोनों की कीमत 20-20 हजार रुपए बताई जा रही है. इस तरह कुल 1 लाख 60 हजार रुपए कीमत के हथियार पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST