बुरहानपुर क्षेत्र पहुंचे पर्यवेक्षक विधायक, बोले- "मैं टिकट तय करने नहीं आया हूं, मेरा काम कार्यकर्ताओं और जनता से मिलना है"
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा ने प्रवासी विधायक आकाश फुंडक़र को बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में भेजा है. रविवार को वे पत्रकारों से रूबरू हुए, प्रत्याशियों के सवाल पर उन्होंने अर्चना चिटनीस और दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान के नाम का जिक्र किया. हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अभी लिफाफे में और भी नाम बंद है. मैं टिकट तय करने के लिए नहीं आया हूं. मेरा काम कार्यकर्ताओं और जनता से मिलना है. यहां के विकास की जानकारी जुटाकर सरकार को इसकी रिपोर्ट देना है. गुटबाजी के सवाल पर प्रवासी विधायक आकाश फुंडकर बोले बुरहानपुर में सबकुछ अच्छा है. कोई गुटबाजी नहीं है. भाजपा के सभी लोग कर्मठ और निष्ठावान, 12 प्रत्याशियों के बजाए 24 लोगों ने टिकट मांगना चाहिए, यह लोकशाही की सुंदरता हैं.