Burhanpur News: बुरहानपुर की सड़कों पर जब निकली जन आशीर्वाद यात्रा, घुटनों तक भरा था पानी, लोग बोले- 'मंत्री को पता चले यहां के गड्ढे' - बुरहानपुर के सड़कों पर पानी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 9, 2023, 9:39 PM IST
बुरहानपुर। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा बुरहानपुर शहर में शुक्रवार की रात पहुंची थी. शिकारपुरा गेट से होते हुए शहर में यात्रा ने प्रवेश किया. यात्रा के दौरान तेज बारिश हुई, लेकिन यात्रा नहीं रुकी. तेज बारिश के कारण सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया तो यात्रा में चल रहे कार्यकर्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी. यात्रा में शामिल कार्यकर्ता किनारों से आगे बढ़े. इस दौरान उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. सड़कों पर भरे पानी से यात्रा निकली तो लोगों ने कहा कि "मंत्री जी को भी पता चले कि बुरहानपुर के क्या हालात हैं. सड़कों पर कितने गड्ढे हैं. लोगों ने व्यंग्य भी कसा कि हम तो अक्सर इन गड्ढों के कारण गिरते रहते हैं. आप भी इसका अनुभव कीजिए." बीच पानी में से निकल रही यात्रा में परेशानी उठा रहे कार्यकर्ताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों इस पर खूब तंज कस रहे हैं.