एमपी में लाड़ली बहनें आवेदन के लिए ढूंढ़ रहीं सिग्नल, पहाड़ी पर लगा कैंप - Ladli Bahna Yojna Application
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18143332-thumbnail-16x9-baalljkasjjs.jpg)
बुरहानपुर। देश में अमृतकाल और नए भारत का बखान भले नेताओं की सभा में सुनने को मिलता है, लेकिन एमपी में लाड़ली बहना योजना का आवेदन भरने के लिए नेटवर्क नहीं मिल पा रहा है. बुरहानपुर जिले के खकनार दातपहाड़ी से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां महिलाएं योजना का आवेदन भरवाने के लिए पहाड़ी पर चढ़कर नेटवर्क की तलाश कर रही हैं. इनता ही नहीं जिले में 27 पंयायतें तो ऐसी हैं जहां सिग्नल नहीं मिलने से पंचायत सचिव पहाड़ी पर कैंप लगाते हैं. अधिकारियों की मानें तो जिले में धोंड, गढ़ताल, अंबा, परतकुंडिया, जम्बूपानी सहित अन्य गांवों में मोेबाइल नेटवर्क की समस्या है. इसी तरह खकनार ब्लाक के दातपहाड़ी, भाग, मोहनगढ़, जामुनिया, आमगांव,आमुल्ला कला सहित अन्य गांवों में नेटवर्क की समस्या है. यहां न तो लैंडलाइन सेवा है, न ही मोबाइल में नेटवर्क मिलता है. जिन गांवों में नेटवर्क नहीं मिल रहा वहां जिला प्रशासन ने महिलाओं को पास के गांव तक ले जाने और आवेदन भरवाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंपी है. महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई ने बताया कि मैदानी अमला लगातार योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रयास कर रहा है. हर पात्र महिला को योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें बुरहानपुर जिला काफी हद तक सफल भी रहा है.