Burhanpur District Hospital: उपचार के दौरान गर्भवती महिला और बच्चे की मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ - गर्भवती महिला और उसके गर्भ में बच्चें की मौत

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 5:41 PM IST

बुरहानपुर। जिला अस्पताल में गर्भवती महिला और उसके गर्भ में बच्चें की मौत हो गई, इससे अस्पताल परिसर में माहौल गरमा गया. आक्रोशित परिजनों ने प्रसूता वार्ड में जमकर हंगामा किया और एसएनसीयू व प्रसव कक्ष के दरवाजों के कांच फोड़ दिए, इस दौरान कांच लगने से अस्पताल की एक महिला कर्मी को हल्की चोट आई है. परिजनों का आक्रोश देख जिला अस्पताल प्रबंधन भी सख्ते में आ गया और अपने आप को बचाने के लिए नर्स और डॉक्टर कमरों में छुप गए, जिससे अन्य मरीज भी दहशत में आ गए. दरअसल गणपति नाका निवासी मुस्कान को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गर्भवती महिला जिला अस्पताल में 2 दिनों से भर्ती थी, लेकिन गुरुवार को महिला और उसके पेट में बच्चें की मौत हो गई. इस पर मृतक महिला के परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मामले पर आरएमओ डॉक्टर भूपेंद्र गौर का कहना है कि "परिजन ने महिला को अस्पताल से वापस लेकर चले गए थे, लेकिन वह दोबारा अस्पताल में आए इसलिए बेहोशी के डॉक्टर को आने में करीब एक घंटा देरी हुई. गर्भवती महिला के फेफड़ों में खून जम गया था, इस कारण उसकी मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.