बुरहानपुर में 13 अतिक्रमणकारी गिरफ्तार, तीर गोफन, कुल्हाड़ी समेत वन्य प्राणी के अवशेष बरामद
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र के घाघरला के जंगलों में अतिक्रमण की नियत से जा रहे 13 आरोपियों को वन विभाग के अमले ने धर दबोचा. आरोपियों के कब्जे से तीर कमान, गोफन, कुल्हाड़ी सहित चार पहिया वाहन जब्त किया है. साथ ही वाहन में जांच के दौरान वन विभाग के अमले को वन्य जीव पैंगोलिन के अवशेष भी मिले हैं. बता दें कि पकड़े गए सभी आरोपी बड़वानी जिले के निवासी हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ''बीते 4 दिनों से घाघरला के जंगलों में अवैध कटाई कर रहे थे. उनके समूह ने हिरण, जंगली सुवर, जंगली खरगोश, पैंगोलिन जैसे वन्य प्राणियों का शिकार किया है. वन्य प्राणियों के मांस को भूनकर खाया करते थे.'' आरोपियों के विरुद्ध वन अधिकार अधिनियम और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से सभी आरोपियों का जेल वारंट जारी कर खंडवा जेल भेज दिया गया.