बुरहानपुर में बौद्ध समाज की अनूठी पहल, मुक्ति धाम में ली नशामुक्ति की शपथ - Burhanpur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। जिले के फोपनार-दर्यापुर फाटे के पास सड़क दुर्घटना में शनिवार को समाज के एक 22 वर्षीय युवक कैलाश धुंदले की मौत के बाद बौद्ध समाज ने अनूठी पहल की है. समाज के लोगों ने कैलाश का अंतिम संस्कार करने के बाद मुक्ति धाम में ही शपथ ली कि वे पूरे समाज को नशामुक्त बनाएंगे, बता दें कि समाज के बौद्धाचार्य श्रवण बहेड़े ने लोगों को शपथ दिलाई. बताया गया है कि कैलाश की शनिवार फोपनार दर्यापुर फाटे में एक दुर्घटना में मौत हो गई थी, 2 मोटरसाइकिल की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ. इस हादसे से नगर का बौद्ध समाज स्तब्ध था, यहां मौजूद भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने कहा कि "समाज का युवा वर्ग तेजी से नशे की ओर बढ़ रहा है, जिसके कारण न सिर्फ वे अपनी जान गवां रहे हैं, बल्कि परिवार को भी कष्ट दे रहे हैं. इसलिए हमें आज और अभी से नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए काम शुरू करना होगा."