Krishna Chhathi Mahotsav: कृष्ण छठी महोत्सव में खेली फूलों की होली, भजनों पर खूब थिरकी गोपियां - burahnpur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-09-2023/640-480-19512727-thumbnail-16x9-img.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 14, 2023, 7:30 PM IST
बुरहानपुर। शहर रेलवे स्टेशन रोड स्थित गार्डन में पहली बार कृष्ण छठी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. यहां जैसे ही कृष्ण-राधा का प्रवेश हुआ तो गोपियों ने पुष्पवर्षा की, चार घंटे तक फूलों की होली खेली गई. इससे पूरा माहौल कृष्णमयी हो गया. साथ ही महिलाओं ने कृष्ण भजनों पर सुंदर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं. इस पर गोपियां खूब थिरकी, इस दौरान मानो ऐसा लग रहा था जैसे ब्रजधाम में फूलों की होली का आनंद ले रहे हैं. इसमें छोटे-बडे़ और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. विप्र नारी शक्ति संस्था ने छटी महोत्सव मनाया, इसमें बडी संख्या में नन्हे मुन्ने गोपाल सहित महिलाएं पंहुची, महोत्सव में सुंदर हिंदी और मराठी भाषी कृष्ण भजनों की प्रस्तुतियों से समां बांधा. महिलाएं अपने-अपने घरों से लड्डू गोपाल को विशेष रूप से भगवान कृष्ण की वेशभूषा में सजाकर लाई थी.