शिवपुरी में तेज आंधी के कारण BSNL का टावर गिरा, बिजली के पोल टूटे - शिवपुरी में तेज आंधी
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के कोलारस तहसील के गांव इमलावदी में मंगलवार की देर शाम करीब 6 बजे तेज आंधी-तूफान के चलते BSNL का टावर उखड़ कर गिर गया. टावर गिरने से कई विद्युत पोल भी धाराशाई हो गए. हालांकि, घटना में काेई जनहानि नहीं हुई. जानकारी के अनुसार गांव इमलावदी में 15 साल पहले हरि सिंह यादव के बाड़े में BSNL कंपनी ने ग्रामीणों को अच्छी नेटवर्किंग सेवाएं उपलब्ध कराने की मंशा से मोबाइल टावर लगवाया था. यह टावर पिछले कई सालों से बंद पड़ा हुआ था, लेकिन बीएसएनएल ने इस टावर को निकलवाने के लिए किसी भी तरह के कोई प्रयास नहीं किए. इसी क्रम में मंगलवार की शाम 58 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली तेज हवाओं का दबाव यह टावर नहीं झेल पाया और देखते ही देखते टावर उखड़ कर जमींदोज हो गया. इस टावर के गिरने से सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई. हादसे के बाद विद्युत वितरण कंपनी द्वारा क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है. इस वजह से गांव में ब्लैक आउट के हालात निर्मित हो गए हैं. रात हो जाने के कारण फिलहाल न तो टावर को नीचे हटाने के कोई प्रयास किए गए हैं और न ही विद्युत लाइन को सुधारने की कोशिश की गई.