हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों ने शव रखकर किया चक्काजाम - मुरैना युवक की मौत

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 10, 2023, 3:24 PM IST

मुरैना। जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनवारिया गांव में 11केवी लाइन का तार टूटने से खेत में काम कर रहे युवक रिंकू सखवार की मौके पर मौत हो गई.जानकारी के अनुसार अंबाह तहसील से 6 किमी दूर बनवारिया गांव में 19 वर्षीय रिंकू खेत में गेहूं की फसल काट रहा था. तभी 11 केवी लाइन का तार टूटकर युवक के ऊपर गिरा. जिससे उसे तेज करंट लगा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. परिवार और गांव के लोग रिंकू को इलाज की सिविल अस्पताल लेकर आए तो चेकअप के साथ ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जब्त कर पाती, उससे पहले ही बनवारिया गांव के लोग युवक की डैडबॉडी को लेकर पोरसा चौराहे पहुंच गए. वहां उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली को नेशनल हाईवे 552 पर लगाकर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनय यादव फोर्स लेकर पाेरसा चौराहे पर पहुंचे. चक्काजाम किए जाने से पोरसा व मुरैना रोड पर दाे-दो किमी लंबी वाहनों की कतार देखी गई. बाद में पुलिस ने बिजली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामले में DSP मानवेन्द्र सिंह का कहना है की हाईटेंशन लाइन तार टूटने से खेत पर काम कर रहे युवक की मौत हो गई. जिसको लेकर विधुत विभाग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.