क्रेशर प्लांट में ब्लास्टिंग से रेलवे लाइन ध्वस्त, किसान की गृहस्थी भी हुई क्षतिग्रस्त - क्रेशर प्लांट में ब्लास्टिंग से रेलवे लाइन ध्वस्त
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16816673-thumbnail-3x2-chtr.jpg)
छतरपुर। खजुराहो छतरपुर के बीच धनुपुरा के पास ओम साईं राम क्रेशर मालिक रुचिर जैन की क्रेशर प्लांट में 3 बजे करीब जोरदार ब्लास्टिंग हुई. जिससे खजुराहो छतरपुर के बीच धनुपुरा के पास रेलवे ट्रैक उखड़ गया. किसान लखन पटेल के मकान में पांच सौ किलो के पत्थर गिरे, जिससे उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. लखन की पत्नी मथ्थी ने ब्लास्टिंग करने मना किया था, लेकिन क्रेशर मशीन के कर्मचारियों ने बड़ा ब्लास्ट कर दिया. खजुराहो से छतरपुर वाया भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. यह तो गनीमत रही उस समय किसी ट्रेन का आना जाना नहीं हुआ, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. रेलवे लाइन में सुधार कार्य तेजी से किया जा रहा है. कई रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. (Blasting in railway line in Chhatarpur) (Farmer house damaged in blast in Khajuraho) (Crusher machine workers blasted in Chhatarpur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST