घटिया निर्माण कार्य देख भड़के रामेश्वर शर्मा, अधिकारियों को लगाई लताड़ - रामेश्वर शर्मा ने अधिकारियों को फटकार लगाई
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा अर्जन नगर की बंजारा बस्ती में निरीक्षण करने पहुंचे. विधायक शर्मा गरीब बंजारों के मकान निर्माण में हो रही धांधली देख कर भड़क गए. उन्होंने अफसरों को लताड़ लगाई. बीजेपी विधायक ने कहा क्या आप लोग ऐसे मकानों में रहोगे. बता दें विधायक ने मकानों के अंदर जाकर देखा, जहां जमीन पर प्लास्टर इतना घटिया था कि उंगली लगाते ही प्लास्टर उखड़ गया. इतना ही नहीं जब दीवार पर हाथ लगाया तो वहां भी प्लास्टर झड़ रहा था. नगर निगम द्वारा बनाये गए घटिया मकानों के निर्माण पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. नगर निगम कमिश्नर को फोन पर पूरे मामले की जानकारी दी. आयुक्त को संबंधित पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा उस समय खूब विवादों में घिरे जब उन्होंने भोपाल जिला पंचायत सीईओ को बोला था कि मेरे इलाके में भगवान भी कहे तो भी मुझसे पूछे बिना चले मत जाना. हालांकि इसके बाद उनके विरोध में प्रदेश के सारे सीईओ ने विरोध जताते हुए हड़ताल पर चले गए थे. बाद में सरकार के हस्तक्षेप के बाद वे वापस ड्यूटी पर लौटे थे.