मध्यप्रदेश में 70 सीटों पर सिमट जाएगी BJP, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा- MP की जनता भाजपा से है नाराज, कमलनाथ के साथ - एमपी की जनता बीजेपी से नाराज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-07-2023/640-480-19138681-thumbnail-16x9-nktt3.jpg)
इंदौर(ANI)। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बड़ा बयान आया है. रावत ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी से नाराज है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ का सम्मान करती है. अबकी बार बीजेपी मध्यप्रदेश में 70 के आसपास ही सिमट जाएगी या उससे भी कम सीटें पाएगी. रावत ने कहा कि जिस तरह से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ की सरकार को हटाया गया, उसकी सहानुभूति कांग्रेस के साथ है. प्रदेश की जनता भाजपा से नाराज है. पूर्व एमपी मुख्यमंत्री ने राज्य में शिवराज सिंह चौहान-भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर सीधा हमला बोला और कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में मध्य प्रदेश उच्च स्थान पर है. इंदौर में महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. मध्य प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार के लिए चर्चित है, महिलाओं पर शोषण में नंबर वन है और इसका श्रेय सीएम शिवराज सिंह चौहान को जाता है. बीजेपी को जो दावा करना है करें लेकिन राज्य की जनता तय करेगी कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी. इस बार जोर-तोड़ की भी कोई गुंजाइस नहीं रहेगी.