Bhopal News: राजधानी में एक्सीलेंस कॉलेज के पास रात्रि में रोड पर आराम फरमाता मिला मगरमच्छ,राहगीरों ने बनाया वीडियो - लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो बनाया
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। भोपाल की सड़कों पर कभी बाघ तो कभी मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं. पिछले दिनों भोपाल के कलियासोत इलाके में बाघ देखे जाने के बाद मंगलवार रात एक मगरमच्छ सड़क पर आ गया. यह मगरमच्छ संभवतः बड़े तालाब से लगी कलियासोत नदी से निकला होगा. रात्रि में काफी देर तक यह मगरमच्छ बीच सड़क पर आराम फरमाता रहा. इस दौरान एक्सीलेंस कॉलेज और आसपास के इलाकों से निकलने वाले राहगीरों ने इसके वीडियो बना लिया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंचती मगरमच्छ पानी में वापस चला गया. बता दें कि भोपाल के केरवा, कलियासोत और कोलार डैम के आसपास के इलाकों में खूंखार जंगली जानवरों के रहवासी इलाकों में आने और सड़क पर दिखने की घटनाएं आम हैं. दरअसल, यह इलाका सदियों से जंगली जानवरों का घर रहा है. लेकिन इन दिनों जंगलों के भीतर तक मानव बस्ती की वजह से ये जानवर परेशान हैं और आए दिन रहवासी इलाकों में देखे जाते हैं.