Bhopal News: पदोन्नति की मांग को लेकर एएनएम और जीएनएम कर्मचारियों ने मुंडन कर जताया विरोध - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्यप्रदेश में संविदा पर काम कर रही एएनएम और जीएनएम लगातार पदोन्नति की मांग कर रही हैं. इसी को लेकर भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में पुरुष कर्मचारियों ने मुंडन करवाया और महिला कर्मचारियों ने बाल कटवाकर अपना विरोधदर्ज कराया. जीएनएम सरिता सिंह का कहना है कि "वह पिछले 7 सालों से इसी पद पर काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक उनको प्रमोशन नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि तनख्वाह इतनी नहीं है कि ऐसे में परिवार का भरण पोषण किया जाए. पिछले कई सालों से यह लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके इनकी मांगों का निराकरण नहीं हो रहा. इसी कड़ी में सोमवार को पुरुष कर्मचारियों ने मुंडन कराया तो महिला कर्मचारियों ने बाल कटवाए. वहीं, दूसरी और यह एएनएम और जीएनएम कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के आवास पहुंचे और बंगले के बाहर ही जमकर नारेबाजी करने लगे.