Bhopal News: RPF के जवान की तत्परता से बची महिला की जान, चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में ट्रेक पर गिरी - भोपाल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल के पश्चिम मध्य रेलवे मंडल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से आरपीएफ के एक आरक्षक की तत्परता से एक यात्री की जान बची. मामले में रेल सुरक्षा बल आरक्षक की सतर्कता और तत्परता से गाड़ी संख्या 14623 सिवनी-फिरोजपुर कैंट पातालकोट एक्सप्रेस में चलती गाड़ी में चढ़ने के प्रयास में गाड़ी और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला यात्री की जान बचाई जा सकी. कमलापति रेलवे स्टेशन पर आरक्षक रामवीर सिंह ड्यूटी पर थे. वह घटना के समय प्लेटफार्म पर मौजूद थे. सिवनी-फिरोजपुर कैंट पातालकोट एक्सप्रेस के प्लेटफार्म क्रमांक 03 पर आने के बाद एक महिला दौड़कर जनरल कोच में चढ़ने का प्रयास कर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया. जिस कारण वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गैप में घुस गई. मौके पर मौजूद आरक्षक रामवीर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए महिला को पकड़कर खींच लिया, महिला को कोई चोट नहीं आई और उसकी जान बच गई.