Guru Devalaya: करुणा धाम आश्रम में गुरु देवालय स्थापना समारोह आज से, विख्यात भजन गायक अजय सिंह बांधेंगे समां - Bhopal Karunadham Ashram
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 27, 2023, 7:22 AM IST
भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरु देवालय स्थापना समारोह मनाया जाएगा. नेहरू नगर स्थित करुणाधाम आश्रम में 3 दिन तक भव्य आयोजन होगा. दरअसल पित्त पुरुष करुणा धाम आश्रम श्री श्री 108 श्री बाल गोविंद शांडिल्य जी महाराज व मातृशक्तिकरण आश्रम दुर्गा शांडिल्य के श्री विग्रह स्थापना के उपलक्ष में करुणा धाम परिवार तीन दिवसीय गुरु पर्व मनाने जा रहा है. करुणा धाम पीठाधीश्वर गुरुदेव सुदेश सांडिल्य महाराज ने बताया कि ''करुणा धाम आश्रम में गुरु देवालय स्थापना में तीन दिवसीय गुरु पर्व कार्यक्रम में 27 अगस्त को बैरागढ़ चंचल चौराहे से वाहन रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को सेवा के भाव से जोड़े रखना है व उन्हें सेवा के महत्व को बताना है. शाम को करुणा धाम आश्रम में महाआरती होगी दूसरे दिन 28 अगस्त को गुरुदेव पूजन और गुरुदेव भजन का आयोजन किया गया है और आश्रम में गुरु प्रसाद भंडारा भी रखा गया है. 29 अगस्त को कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरु चालीसा, गुरु गीता साक्षर पाठ का आयोजन होगा, जिसमें भजन संध्या भी रखी गई है. विश्व विख्यात गुरु भजन गायक अजय सिंह अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे.''