Bhopal Fire News: ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, देखते ही देखते 3 दुकानें जलकर खार, देखें VIDEO - भोपाल आग समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-07-2023/640-480-19065165-thumbnail-16x9-jdf.jpg)
भोपाल। राजधानी में देर रात पुराने शहर के लखेरापूरा मार्केट में बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से फैली आग ने देखते ही देखते तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि रात लगभग 11:30 बजे घटी इस घटना में लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और रात का समय होने की वजह से बाजार बंद हो गए था, इसलिए तत्काल फायर ब्रिगेड का अमला वहां पहुच गया. लेकिन तब तक आग ने भयानक रूप ले लिया था. बाद में करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत रही कि इस पूरी घटना में कोई जन हानि नही हुई, पर दुकानों में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया है.