Bhopal Car Caught Fire: भोपाल में चलती कार बनी आग का गोला, लोगों का लगा जमावड़ा, देखें VIDEO - भोपाल चलती कार बनी आग का गोला
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी में बिरला मंदिर के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पत्रकार भवन से बिरला मंदिर की ओर जाने वाली रोड पर अचानक एक चलती कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. गनीमत रही की गाड़ी में आग लगते ही चालक तुरंत कार से बाहर निकलकर दूर जाकर खड़ा हो गया. इस हादसे को देख दोनों तरफ से आने-जाने वालों की लंबी कतार लग गई. लोगों ने इस घटना की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया. इस घटना को लेकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि "शॉर्ट सर्किट की वजह से ही चलती गाड़ी में आग लगने की ज्यादा संभावना रहती है. कहीं कोई वायर लूज रह गया होगा, जिसकी वजह से गाड़ी में आग लगी है." फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्रथम सूचना थाने में दर्ज कर ली है.