समलैंगिक विवाह भारतीय संस्कृति से खिलवाड़, विरोध में सड़कों पर उतरे ABVP कार्यकर्ता - भारत में समान लिंग विवाह
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। भारत में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस दौरान भोपाल में इसके विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर लेकर समलैंगिक विवाह का विरोध किया. एबीवीपी के महानगर मंत्री प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि "जिस तरह से समलैंगिक विवाह को लेकर देशभर में चर्चा और बहस चल रही है. इसको लेकर उनका पक्ष है कि यह विवाह नहीं होना चाहिए. हमारी भारतीय संस्कृति में पुरुष और महिला के ही विवाह का प्रावधान है. भारतीय संस्कृति को भ्रमित करने के लिए इस तरह की पश्चात संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को आमजन से भी राय, मशविरा और सुझाव लेना चाहिए. इसके साथ ही संसद में भी इस पर बहस के बाद ही कोई मान्यता दी जानी चाहिए."