सस्ते चोर! 10 लाख की कार से आए युवकों ने चुराया 150 रुपए का नमक, वायरल हुआ वीडियो - bhind crime news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18647201-thumbnail-16x9-img.jpg)
भिंड। देश विदेश में हीरे जवाहरात, सोना-चांदी, साजो सामान की बड़ी-बड़ी चोरियों की खबरें और फिल्मों में हाईटेक चोरियां तो बहुत देखी होंगी आपने. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कोई 10 लाख की कार में 150 रुपए का नमक चुरा कर ले गया तो आपको अचंभा जरूर होगा. क्योंकि ये घटना बुधवार देर रात भिंड जिले में घटी. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चार युवक कार के पास बैठ कर बात करते नजर आ रहें. इसी दौरान एक युवक एक एक कर नमक की तीन बोरियों को उठाकर कार की डिक्की में डालते नजर आ रहा है. यह वीडियो लहार कस्बे के बाजार में बनी एक दुकान का बताया जा रहा है. ये घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई