Viral video: कैश नहीं ATM से बैटरियां चोरी कर ले गये चोर, बैंक को नहीं कानों कान खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। चोरी की वारदातों में जहां घरों के ताले टूटते हैं, वहीं कई बार सार्वजनिक तौर पर लगे बैंक एटीएम मशीनों में भी चोरों ने सेंधमारी की है, जिससे एटीएम में रखा कैश उन्हें मिल जाये. लेकिन मध्यप्रदेश में नकाबपोश चोरों ने एटीएम केबिन में घुस कर कैश नहीं बल्कि वहां रखी बैकअप बैटरी चुराईं. ये घटना भिंड जिले की है, जहां जिला मुख्यालय के शास्त्री तिराहे पर बने एसबीआई बैंक के एटीएम केबिन में सिक्योरिटी गार्ड ना होने का फायदा उठा कर 4 से 5 चोरों ने वहां बने रूम से एटीएम मशीन को पावर बैकअप देने के लिए रखी गई 3 बैटरी चोरी कर ली. घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात की है, पूरी घटना तो घटना स्थल पर केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. हालांकि दो दिन छुट्टी होने से बैंक का कोई कर्मचारी अब तक पुलिस के पास चोरी की जानकारी लेकर नहीं पहुंचा है. ऐसे में पुलिस भी किसी तरह की कोई कार्रवाई शुरू नहीं कर पायी है, वही चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.