Bhind Car Fire Video: कोर्ट जा रहा था परिवार, देहात थाना के बाहर धू-धू कर जली कार, महिला और पुरुष ने कूदकर बचाई जान - भिंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। भिंड के देहात थाना कोतवाली के ठीक बाहर अचानक एक कार में आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायरबिग्रेड को बुलाया गया लेकिन तब तक कार खाक हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को कार सवार परिवार उत्तर प्रदेश के झांसी से भिंड न्यायालय में किसी कार्य से आया था. जब उनकी कार भिंड बाइपास रोड से न्यायालय के पास पहुंची तभी अचानक कार में धुंआ निकलने लगा. उसे देख देहात थाना कोतवाली के बाहर कार रोक कर उसमें सवार दो पुरुष और दो महिलाएं जान बचाकर बाहर निकल आये, लेकिन तब तक कार भीषण आग का गोला बन चुकी थी. पीड़ित परिवार न्यायालय समय पर पहुंचना चाहता था इसलिए सूचना देकर वे न्यायालय के लिए रवाना हो गये. प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने जलती कार का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने बताया कि कार की आग को बुझाने के लिए फायरबिग्रेड तो बुलायी गई थी, लेकिन वह समय पर न पहुंच सकी और तब तक कार की आग शांत हो गई और पूरी कार जल चुकी थी. वहीं, पुलिस के पास इस संबंध में ज्यादा जानकारी न होने के चलते कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.