भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे 65 साल के बुजुर्ग, राहुल गांधी से मिलने के लिए कर चुके हैं 800 किमी साइकिल यात्रा - भारत जोड़ो यात्रा यूपी के बुजुर्ग शामिल होंगे
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए अयोध्या के 65 वर्षीय बुजुर्ग राम सुरेश सोनी साइकिल से निकल पड़े हैं. बुजुर्ग अयोध्या से 800 किलोमीटर दूर कोटा राजस्थान तक का सफर साइकिल से तय कर रहे हैं. रविवार की देर रात राम सुरेश सोनी अयोध्या से साइकिल चलाकर 10 दिन में 552 किलोमीटर दूर शिवपुरी पहुंचे(Bharat jodo yatra up old man join). यहां राम सुरेश सोनी ने बताया कि, वह कोटा राजस्थान पहुंचकर राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मों के लोगों को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. राम सुरेश के पास जेब में न तो रुपए हैं और न ही खाने-पीने का सामान, लेकिन उनके हौसले के आगे शायद ये सब मायने नहीं रखता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST