शंकराचार्य शारदानंद सरस्वती ने किया धर्म को परिभाषित, 6 बिंदुओं पर टिका है सनातन धर्म - दतिया लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। देशभर में सनातन धर्म को लेकर संत महात्माओं एवं कथावाचकों के अलग-अलग बयान सामने आते हैं. मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे हरिद्वार कांगड़ा के श्रीमद् जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी शारदानंद सरस्वती ने भी सनातन धर्म को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ''गंगा, गीता, गौ, गोविंदा, गायत्री और गुरु की परंपरा को बनाए रखना ही सनातन धर्म है. इन 6 बिंदुओं पर ही पूरा सनातन धर्म टिका हुआ है और यही वैदिक सनातन धर्म है.'' उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिद्ध कपिल मुनि आश्रम ग्राम खमेरा में श्रीमद् भागवत एवं श्री लक्ष्मी नारायण विष्णु महायज्ञ चल रहा है. जिसमें हरिद्वार से आए शंकराचार्य स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज शामिल हुए. इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दिया पहुंचे.