CM शिवराज का विरोध करने जा रहे बैतूल के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में, देखें VIDEO - Youth Congress member Pradeep Kokate
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप कोकाटे के नेतृत्व में आज बैतूल दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध दर्ज कराने बैतूल पहुंच रहे थे, तभी आमला पुलिस द्वारा युवा कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को बोड़खी एमईएस गेट के पास गिरफ्तार कर लिया गया और थाने ले गए. युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप कोकाटे ने बताया कि "सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले व आमला ब्लाक के लोगों को 18 वर्ष की सरकार में कोई सौगात नहीं दी गई, इसलिए हम प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध के लिए जा रहे थे." बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष यशवंत हुड़े, नगर अध्यक्ष शिवम सिँह सोलंकी, अंकित सूर्यवंशी, धर्वेन्द्र अतुलकर, विपिन सिंग, दुर्गेश चोकिकर, हेमंत मालवीय, नवीन शोनेकर,सागर राठौर, नितिन सराटकर, संजय पंडे, सुभम् रावत, राहुल बेले, मोनू गंगारे, अमन बेले, गोलू मालवीय, अमित सोनारे , गणेश ठाकुर, चेतन देशमुख, राम नागले उपस्थित थे.