महिला सरपंच ने दिया बहादुरी का परिचय, रेत का अवैध परिवहन कर रहे 17 डंपरों को रोका - बैतूल सरपंच ने रोके डंपर
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम पंचायत मालवर की सरपंच बड़े ही दबंग अंदाज में नजर आईं. सरपंच सहनवती कवडे की बहादुरी का अब पूरे प्रदेश में बखान हो रहा है. इन्होंने गांव वालों की मदद से रेत का अवैध परिवहन कर रहे 17 डंपरों को रोक लिया. इतना ही नहीं डंपरों को रोकने की सूचना प्रशासन को दी गई. घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा मौके पर पहुंचीं और डंपरों को जब्त कर चोपना थाने में खड़ा कराया. सरपंच कवडे ने बताया कि "गुरुवार को घोड़ाडोंगरी जनपद से लौटकर आईं तो गांव के लोगों ने बोला मैडम हमने आपको जिताया और आप रेत के खिलाफ कुछ नहीं कर रही हैं. जिले में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है. खनिज विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. इस वजह से लोगों के साथ रेत का अवैध परिवहन रोकने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा है." तहसीलदार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि, सभी वाहन मालवर खदान से रेत का परिवहन कर रहे थे. वाहनों में नियमानुसार रायल्टी दस्तावेज नहीं पाए गए हैं. अवैध रेत परिवहन का प्रकरण तैयार कर एसडीएम शाहपुर को भेजा गया है.