Betul Weather Report: माचना नदी में अचानक बाढ़ आने से टापू पर फंसे 2 युवक, SDRF ने रेस्क्यू कर बोट से निकला बाहर
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 24, 2023, 6:44 AM IST
बैतूल। जिले शाहपुर के आमढाना में माचना नदी में अचानक बाढ़ आने से दो युवक टापू पर फंस गए. युवकों का रेस्क्यू कर शनिवार रात करीब 10 बजे उन्हें बाहर निकाला गया. होमगार्ड कमांडेंट इंदल उपनारे ने बताया कि ''आमढाना में माचना नदी में अचानक बाढ़ आने से टापू में 2 युवक फंस गए थे. रेस्क्यू टीम लाइफ जैकेट पहन कर बोट से नदी के बीच टापू में पहुंची और दोनों युवकों दुर्गेश और विजय को सुरक्षित बाहर निकला.'' शाहपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आमढाना के 2 युवक दुर्गेश कासदे और विजय कासदे माचना नदी के टापू पर लकड़ी बीनने गए थे. अचानक नदी में बाढ़ आ जाने से दोनों युवक टापू में फंस गए थे. युवकों ने मोबाइल के माध्यम से ग्रामीणों को सूचना दी. शाहपुर थाना प्रभारी एबी मर्सकोले टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों युवकों को बोट के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकला.