शराब, तालाब, हैंडपंप और मिनरल वाटर में सबसे शुद्ध क्या? टेबल पर बोतल रख लोगों ने कलेक्टर से पूछा तो मिला ये जवाब - betul water purity check with mineral water

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 6, 2023, 6:36 PM IST

बैतूल। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान अजीब सी घटना घटी. शहर के समाजसेवी शराब की बोतल, तालाब, हैंडपंप के पानी और मिनरल वाटर लेकर कार्यालय पहुंच गए. समाजसेवियों ने बैतूल के अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जयसवाल से चारों बोतलों के सैम्पल की जांच की मांग की. जिससे पता चले कि इनमें से सबसे शुद्व क्या हैं? समाजसेवियों ने अपर कलेक्टर को शराब समेत चारों सैंपल सौंपने लगे. मगर अपर कलेक्टर ने शराब की बोतल लेने से इंकार कर दिया. ADM ने PHE के अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक निर्देश देते हुए, सैंपल की जांच के निर्देश दिए. शराब की बोतल को छोड़कर बाकी सैंपल ले लिए. बैतूल के स्थानीय सोशल वर्कर बबलू दुबे ने बताया कि "बैतूल की माचना नदी के जीवन और अस्तित्व को लेकर चार सैंपल अपर कलेक्टर को सौंपे हैं. इन बोतलों में बैतूल की माचना का पानी, जयप्रकाश वार्ड के हैंडपंप का पानी, मिनरल वाटर और बोतल में शराब है. इन चारों में शुद्धता के सबसे निकट कौन सा तरल है. देखने से ही समझ आ जाता है मगर सरकार की आंख खुलनी भी जरुरी है. जहां से आम आदमी को माचना नदी का पानी पीने लायक मिले. फिलहाल तो इससे हाथ भी नहीं धोया जा सकता. तुलनात्मक अध्ययन के लिए ही चारों सैंपल सौंपे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.