Desi Jugaad In Balaghat: बालाघाट में जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे ग्रामीण, देसी जुगाड़ का लिया सहारा
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। जिले मे तेज बारिश के चलते अभी भी कुछ जगहों पर हालात खराब नजर आ रहे हैं. आसमान से बरसी आफत की बारिश लोगों के लिये मुसीबत का सबब बनी हुई है. ऐसे में लोग जान जोखिम में डाल कर नदी पार करते नजर आए. गौरतलब हो कि बालाघाट से नैनपुर मार्ग पर पड़ने वाली मनकुंवर नदी का पुल एक साल से क्षतिग्रस्त हालत में है. वहीं वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बनाया गया डायवर्सन पुल भी पहली ही बारिश में बह गया. जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. हाल ही में हुई अनवरत बारिश से एक बार फिर मनकुंवर नदी उफान पर आ गई है. जिससे लोगों के लिए एक बार फिर आवागमन में भारी समस्या खड़ी हो गई है. वहीं इस समस्या के निराकरण के लिए लगातार शासन प्रशासन से गुहार भी लगाई गई, लेकिन जब किसी ने सुध नहीं ली तब लोगों ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी का सहारा लिया और ट्यूब की नाव बनाकर देशी जुगाड़ की सहायता से लोगों को नदी पार करवा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने इस समस्या का सामना करते हुए देशी तकनीक का सहारा लिया. जिसे क्षेत्र में लोग जुगाड़ टेक्नोलॉजी बता रहे हैं. जो चर्चा का विषय भी बना हुआ है.