Balaghat News: 11 केवी तार की चपेट में आया डंपर, ड्राइवर की मौत, धू-धू कर जला वाहन - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18428623-thumbnail-16x9-fire.jpg)
बालाघाट। वारासिवनी थाना मुख्यालय के हिमाचल नगर में गिट्टी से भरा डंपर 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे चालक की मौत हो गई और डंपर में भीषण आग लग गई. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने डंपर में लगी आग पर काबू पाया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस मामले पर एएसआई आर घोरमारे ने बताया कि हिमाचल नगर में करंट की चपेट में आने से डंपर चालक की मौत हो गई है. खास बात यह सामने आ रही है कि एसडीएम ने इस कॉलोनी को अवैध कॉलोनी करार देकर यहां निर्माण पर रोक लगाई थी, बावजूद इसके निर्माण कार्य चालू है. बता दें कि करंट लगने से मरने वाले चालक की पहचान राजू उर्फ नरेश (उम्र 35 वर्ष) के तौर पर हुई है.