बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के आयोजन के पहले निकली कलश यात्रा, उमड़ा जनसैलाब - पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मंदसौर में कथा
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन आज से शुरू हो गया है. 7 जून से 9 जून तक चलने वाली तीन दिवसीय कथा के पहले, मंगलवार को महंत के स्वागत और कथास्थल को पवित्र करने की मंशा से, यहां विशाल कलश यात्रा का आयोजन हुआ. पंडित कृष्णानंद जी स्वामी के सानिध्य में हुई इस कलश यात्रा में हजारों महिलाओं की भीड़ उमड़ी. चंबल नदी के पश्चिमी छोर से ग्राम खेजडिया स्थित कथा स्थल तक 3 किलोमीटर लंबी इस कलश यात्रा में हजारों महिलाएं चंबल का जल, कलश में लेकर कथास्थल को पवित्र करने पहुंची, इस दौरान दिल्ली के कलाकारों की कई झांकियां और उज्जैन के प्रसिद्ध ढोल-नगाड़े और ताशा पार्टियों के अलावा कई बैंड-बाजों की टोलियां कलश यात्रा में नजर आई. कथा के इस आयोजन को को लेकर पूरा इलाका भगवामय में वातावरण से पट गया है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां 7 और 8 तारीख को हनुमंत कथा का पाठ करेंगे, इसके बाद वे 9 जून के दिन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का दिव्य दरबार भी लगाएंगे. उनकी इस कथा में भाग लेने के लिए यहां देश विदेश से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है.