MP में जैन समाज के युवाओं ने BJYM के प्रदेश अध्यक्ष को दिखाया काला झंडा, हुई धक्का-मुक्की - Ashoknagar Showed black flags
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। जैन समाज का श्री तीर्थराज सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने का विरोध लंबे समय से किया जा रहा है. इसके विरोध में अशोकनगर जैन समाज के युवाओं ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को काले झंडे दिखाकर धक्का-मुक्की की. बता दें कि अशोकनगर में भाजपा युवा मोर्चा का जिला युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. इसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल एवं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार आ रहे थे. देर शाम रसीला चौराहे पर बड़ी संख्या में जैन समाज की युवा एकत्रित हुए. जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष का काफिला वहां से निकला, तो युवाओं ने काले झंडे दिखाते हुए उनके काफिले के साथ धक्का-मुक्की की. इस दौरान समाज के लोग एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में कहासुनी भी हुई. जैन समाज के युवाओं का कहना है कि श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध हमारे द्वारा लगातार किया जा रहा है. सरकार से हमारा निवेदन है की भी इसे धार्मिक स्थल रहने दें. अन्यथा उग्र आंदोलन किए जाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST