Anuppur News: CM शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा का पूजन कर अमरकंठेश्वर मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया - शिव का रुद्राभिषेक किया
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। पवित्र श्रावण मास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया. इसके साथ ही सीएम ने मंदिर परिसर में अमरकंठेश्वर शिव का रुद्राभिषेक भी किया. मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना के माध्यम से प्रदेश की उन्नति, समृद्धि तथा प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर पवित्र नगरी अमरकंटक में सर्किट हाउस के पीछे जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजाति के 75 पौध रोपित किए. इस अवसर पर कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राम लाल रौतेल, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, रामदास पूरी, हीरा सिंह शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजीपी शहडोल डीसी सागर, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ उपस्थित रहे.