विश्व विख्यात अजगर दादर में बच्चों ने किया भ्रमण, वन विभाग ने कराया अनुभूति कैम्प का आयोजन - मंडला अजगर दादर
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 18, 2024, 7:32 PM IST
मंडला। जिले के अंजनिया पूर्व समान्य जग मंडल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ककैया लगा हुआ विश्व विख्यात अजगर दादर स्थान है. यहां पर स्कूली बच्चों को वन विभाग द्वारा लाकर अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया. जहां स्कूली बच्चों को बतलाया गया कि जंगलों की सुरक्षा कैसे करते हैं और जंगल में कौन-कौन से जानवर पाए जाते हैं. पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखते हैं. इसके बारे में भी बताया गया. अंजनिया वन परिक्षेत्र अधिकारी लतिका तिवारी ने बताया कि इस पखवाड़े में अलग-अलग स्कूलों के बच्चों वन विभाग के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अनुभूति कैंप लगाया जाएगा. जहां पर स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण एवं वन्य जीवों के बारे में और वन सुरक्षा के नियमों की भी जानकारी दी गयी. बता दें अजगर दादर में सैकड़ों की संख्या में अजगर पाए जाते हैं. अजगर एक विशालकाय नाग होता है, जो बहुत बड़े आकार का होता है. यह एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. खास बात यह है कि यह जहरीले नहीं होते, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इनसे खतना नहीं होता. बड़े अजगर इंसानों को सीधा निगल जाते हैं और गर्म चीज की तरफ तेजी से हमला करते हैं.