इंदौर के जंगल में वृद्ध पर जानवर ने किया अटैक, शव के पास मिला बाघ के पग मार्क - इंदौर के जंगल में बुजुर्ग पर जानवर का हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। महू के जंगल में एक जंगली जानवर ने एक वृद्ध को अपना शिकार बनाया है. उसका शव जंगल में पड़ा मिला है. शव का आधा हिस्सा गायब है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के शिकार बाघ करते हैं, बाघ ने ही वृद्ध को मारा है. वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि वृद्ध के शव के आसपास पग मार्क मिले हैं. अफसरों का कहना है कि तेंदुए या बाघ ने हमला किया है. मिली जानकारी के मुताबिक सुंदर लाल अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते थे और गांव में ही उनके 2 बेटे देवी सिंह और हरि नारायण रहते हैं. वो रोजाना जंगलों में मवेशी चराने के लिए जाते हैं. सबसे पहले उनके शव को उनके पोते ने देखा. इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बता दें कि वन विभाग लगातार बाघ की तलाश कर रहा है. बाघ को पकड़ने के लिए कई जगह पिंजरे भी लगाए गए हैं. बाघ के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.