Alirajpur Road Accident: 2 मोटरसाइकिल की भिड़ंत में चार की मौत, 4 घायल, यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां - अलीराजपुर में दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीराजपुर। बोरी थाना क्षेत्र के सुड़ी बड़ी गांव में आज बड़ा हादसा हुआ, जहां दो बाइक की आपस में भिड़त हो गई. इस हादसे में 6 साल की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं हादसे में 4 लोग गंभीर घायल हुए हैं. हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए, फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है, जिसने घायलों को इलाज के लिए बोरी के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक बाइक पर सवार पिता-पुत्र, वहीं दूसरी बाइक पर सवार लोगों में से एक युवक सहित एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई है.