Akshaya Tritiya 2023: भगवान परशुराम का पवित्र नदियों के जल से महाभिषेक, संत और कथावाचक हुए शामिल - सागर के पशुपतिनाथ मंदिर में जलाअभिषेक
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर: अक्षय तृतीया के अवसर पर सागर के पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान परशुराम का महाअभिषेक किया गया. इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड के संत और कथावाचक भी शामिल हुए. भगवान परशुराम का महाअभिषेक देश की पवित्र नदियों के जल से किया गया. सागर शहर में शाम को बुंदेलखंड के सभी ब्राह्मण संगठनों द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. भगवान परशुराम का महाअभिषेक देश की 22 पवित्र नदियों के जल से किया गया, जिसमें गंगा, यमुना नर्मदा और देश की दूसरी पवित्र नदियों का जल शामिल था. इसके अलावा आयोजकों ने भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव से पवित्र मिट्टी लाकर अभिषेक किया. इस पवित्र रज में अष्टगंध मिलाकर सभी विप्र जनों को त्रिपुंड भी लगाया गया. पशुपतिनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बुंदेलखंड के तमाम ब्राह्मण संगठनों और महिला संगठनों ने भगवान परशुराम के अभिषेक में हिस्सा लिया.