Agar Malwa News: बारिश न होने से परेशान हैं ग्रामीण और किसान, अच्छी वर्षा की कामना करते हुए महादेव को किया जलमग्न - agar villagers immersed mahadev in water
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-08-2023/640-480-19399635-thumbnail-16x9-ko.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 31, 2023, 3:59 PM IST
आगर मालवा। आगर क्षेत्र में लंबे समय से बारिश नहीं हो रही है. सोयाबीन सहित अन्य फसलों को पानी की काफी आवश्यकता है. बारिश की लंबी खेंच से क्षेत्र के किसान काफी चिंतित हैं. बारिश न होने से फसलें खराब होने की कगार पर हैं. ऐसे में गांव गाता नेवरी के ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना के साथ सिद्धेश्वर महादेव मंदिर को जलमग्न कर दिया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि "महादेव को जलमग्न करने के बाद जब तक बारिश नहीं होगी तब तक कोई भी ग्रामीण अपने घर नहीं जाएगा. मंदिर प्रांगण में रहकर ही भजन कीर्तन करेंगे और जब बारिश होगी, उसी के बाद सभी ग्रामीण अपने घर जाएंगे. ग्रामीणों इस प्रक्रिया से महादेव खुश होते हैं और बारिश करवाते हैं."