एमपी के इस जिले में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का कहर, विशेषज्ञों की टीम ने 6 सुअरों को दी मर्सी किलिंग - कटनी विशेषज्ञों ने दी 6 सूअरों को मर्सी किलिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। मध्य प्रदेश में अफ्रीकन स्वाइन फीवर से लगातार सूअरों की मौत हो रही है. कटनी में पिछले 15 दिनों में कम से कम 115 सूअर अफ्रीकी बुखार से संक्रमित पाए गए हैं, और उनमें से 85 की मौत हो गई है. जिला प्रशासन ने एक कदम उठाया है, जिसमें जो सूअर अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग से ग्रसित हैं उनको यूथेनेशिया देकर किलिंग की जा रही है. इस तरह से 6 सूअरों को मौत दी गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST