खरगोन के टायर फैक्ट्री में हादसा, बॉयलर का ढक्कन खुलने से लगी आग, 6 मजदूर झुलसे - खरगोन में बॉयलर खोलने से लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। जिले के महेश्वर क्षेत्र के काकरिया गांव में सोमवार को भीषण हादसा हो गया. यहां टायर रिमोल्ड फैक्ट्री के बॉयलर में खराबी आने की वजह से विस्फोट के साथ ही बॉयलर का ढक्कन खुल गया. इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे 6 कर्मचारी आग में झुलस गए. ग्रामीणों की मदद से तुरंत घायलों को धामनोद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. प्रत्यक्षदर्शी अजय ने बताया कि "सुबह गेट खोलने के दौरान चिंगारी निकलने के बाद बॉयलर का ढक्कन खुल गया, इससे वहां काम करने वाले मजदूर घायल हो गए." बता दें कि कई सालों से टायर फैक्ट्री संचालित हो रही है. हर दिन की तरह सोमवार सुबह भी वर्कर्स ने पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया था. काम करते समय अचानक से बॉयलर खोलने से आग निकली, जिसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे 6 कर्मचारी घायल हो गए. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया.