Independence Day Special: 'कर चले हम फिदा जानें तन साथियों'...थाना प्रभारी की दिलकश आवाज और अंदाज का कायल हुआ इंटरनेट - शिवा अग्रवाल का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। समूचा देश आज मंगलवार के दिन आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day 2023) बना रहा है. आज का दिन हर भारतवासी के लिए बेहद ही गौरवशाली का दिन होता है. चारों ओर लोग आजादी के जश्न में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. हर तरफ देश भक्ति के गीत और संगीत की धुन सुनाई दे रही है. इसी अवसर पर रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाने में पदस्थ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल देश के सैनिकों का जज्बा बढ़ाते हुए अपने अन्य साथियों के साथ 'कर चले हम फिदा जानें तन साथियों' पर गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस हो या फिर गणतंत्र दिवस हो, थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल हर मौके पर अपनी मधुर आवाज से देश भक्ति के गाने गाकर सुर्खियों में आ जाते हैं.
TAGGED:
Rewa swatantrata diwas