मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 23 युगल परिणय सूत्र में बंधे, जनप्रतिनिधियों ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद
🎬 Watch Now: Feature Video
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के चावरपाठा जनपत पंचायत की ओर से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी में सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन हुआ. यहां अलग-अलग क्षेत्र से आए वर और वधू परिणय सूत्र में बंधे. सम्मलेन में तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, तेदुखेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए. सभी उपस्थित जनों ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. जानकारी अनुसार, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 23 जोड़ों के विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुए. विधायक संजय शर्मा ने अपनी तरफ से उपहार वर-वधू को भेंट किया. साथ ही नगर परिषद से सभी के उज्वल भविष्य की कामना की. सामूहिक विवाह आयोजन में वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए विधायक संजय शर्मा कहा कि "एक समय था जब परिवार, रिश्तेदार और आस-पड़ोसी ही नवयुगलों को आशीर्वाद देते थे. लेकिन मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना में वर-वधू के रिश्तेदारों, परिजनों के साथ ही शासन प्रशासन से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही हजारों लोग साक्षी बने. इसके साथ ही सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देते हैं."