चैत्र नवरात्रि आठवां दिन: विजय प्रदायक है अष्टमी पर महागौरी की आराधना, जानिये कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त - chaitra navratri maha ashtami
🎬 Watch Now: Feature Video
चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन महागौरी की आराधना का दिन होता है. सौभाग्यवती स्त्रियां अपने सौभाग्य और सतीत्व की रक्षा के लिए महागौरी की आराधना करें तो उनको अवश्य सिद्धियां प्राप्त होंगी. नाममात्र के अनुष्ठान से उनकी सिद्धि प्राप्त की जा सकती है. महागौरी को विशेष रूप से मेवे से बने हुए व्यंजन बहुत प्रिय हैं. शुक्ल पक्ष अष्टमी 09 अप्रैल को पूरे दिन रहेगी. अमृत काल 09 अप्रैल को सुबह 01:50 मिनट से 03:37 मिनट तक रहेगा. चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को दिन का शुभ मुहूर्त 11:58 मिनट से 12:48 मिनट तक है. इस समय कन्या पूजन किया जा सकता है. किसी कारण से इस दिन कन्या पूजन न भी कर पाएं तो बाद में भी किया जा सकता है. किसी भी महीने में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर कन्या का पूजन कर भोजन करवाया जाए तो देवी प्रसन्न होंगी. ज्योतिष में अष्टमी तिथि को बलवती और व्याधि नाशक तिथि कहा गया है.इसके देवता शिवजी हैं. इस तिथि में किए गए काम हमेशा पूरे होते हैं और विजय प्राप्त होती है. शनिवार को अष्टमी तिथि का होना शुभ माना जाता है. Chaitra navratri eighth day maa mahgauri. Chaitra navratra eighth day worship method. chaitra navratri maha ashtami.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST