एमपी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीईबी दफ्तर में जड़े ताले, जानें क्यों कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन - भोपाल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने और पुलिस पर भर्ती परीक्षा की गड़बड़ी के खिलाफ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. पीसीसी दफ्तर से पीईबी कार्यालय पहुंचे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीईबी के सामने जमकर नारेबाजी की और दफ्तर के गेट पर ताला जड़ दिया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में निर्णय लेना पड़ेगा क्योंकि सीधे -सीधे तार मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े हुए हैं, अब तक क्यों लक्ष्मण सिंह मरकाम के फोन की जांच नहीं की गई. भूरिया ने यह भी कहा कि जब तक इस मामले की सीबीआई जांच नहीं होती, यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करती रहेगी. (Youth congress protest in PEB office bhopal)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST